STEP 4 – अब आपके सामने एक फॉर्म जैसा कुछ आ गया है, जिसमें आपको सारी जानकारियां सही सही भरनी हैं।
1. सबसे पहले आपका 10 अंकीय PAN कार्ड नम्बर लिखें।
2. फिर आपका आधार कार्ड नम्बर दर्ज करें।
3. फिर आधार कार्ड में जो भी आपका नाम है वो लिखें तीसरे बॉक्स में।
4. I have only year of birth in Aadhaar Card
यदि आपके आधार कार्ड में सिर्फ आपका जन्मवर्ष अंकित है (जैसे 1997) तब आप इस ऑप्शन को टिक करें अन्यथा खाली छोड़ दें। आजकल ज्यादातर आधार कार्ड में पूरी DOB आने लगी है इसलिए आप इसे खाली ही छोड़े।
5. I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI
इस ऑप्शन को आपको हमेशा टिक करना है इसको टिक किये बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते।
6. अब कोड दर्ज करें जो भी आपके सामने आए। जैसे यहाँ अभी हमे 758GYK लिखा हुआ दिख रहा है।
7. इसके बाद हरे बॉक्स में जो Link Aadhaar लिखा हुआ है, उस पर क्लिक/टच करें।
दूसरे बॉक्स में Aadhar Number और फिर हरे रंग में जो लिखा हुआ है View LinK Aadhar Status पर क्लिक करें।
STEP 7 – आपके सामने अब लिखा हुआ आ जायेगा कि Your PAN is linked to Aadhaar Number XXXX XXXX 1234. 1234 की जगह आपको आपके आधार कार्ड के आखिरी 4 अंक दिखाई देंगे।